लखनऊ:उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्वकर्मा जयंती पर देश व प्रदेशवासियों को दी बधाई

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्वकर्मा जयंती पर देश व प्रदेशवासियों को दी बधाई ।

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ: दिनांक: 16 सितम्बर, 2023

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्माण और सृजन के प्रतीक, देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए अपनी मेहनत और सृजनात्मकता से देश के विकास में सेवारत, सभी शिल्पियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
उप मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा जयन्ती पर सभी देश व प्रदेशवासियों, खासतौर से तकनीकी विशेषज्ञो व अभियन्ताओं को बधाई देते हुए कहा है कि देश एवं प्रदेश के शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान व उन्नयन में तकनीकी विशेषज्ञों का अहम् योगदान रहा है। देश के नव निर्माण के साथ ही रचनात्मक कार्यों से जुड़े सभी कर्मयोगियों का अभिनन्दन करते हुये कहा है कि सभी कर्मयोगी अपने कौशल व कर्तव्यभाव से इसी तरह देश को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मिशाल कायम करें।