कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Aarogya Setu एप्प में एक ऐसा फीचर मौजूद है जिससे अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पास आता है तो उसके फोन में सायरन बजाने लगता है। सरकार ने इन दावों को खारिज कर दिया है। MyGov India ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि ऐसी किसी भी खबर पर भरोसा न करें। आरोग्य सेतु कोविड-19 मरीज के पास आने पर तेज सायरन नहीं बजाता है। जागरुक रहिए, सुरक्षित रहिए।
The @SetuAarogya app does not give out a loud siren when a COVID-19 patient approaches us. Reports claiming this are FAKE! Stay Informed, Stay Safe! #IndiaFightsCorona #MyGovFactCheck @PIB_India @PMOIndia @MIB_India
आपको बता दें भारत सरकार की कोरोना ट्रैकिंग एप्प आरोग्य सेतु आपके स्मार्टफोन की लोकेशन और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हुए आपकी मूवमेंट को डिटेक्ट करती है और अगर आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आसपास पहुंचते हैं तो यह आपको नोटिफाई करती है। यह एप्प 500 मीटर से 5 किलोमीटर के दायरे में मौजूद कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी दे सकती है।