केरल के कोच्चि में मलयालम फिल्म की शूटिंग में तोड़फोड़, एक हुआ गिरफ्तार

कोच्चि। केरल के कोच्चि में एक मलयालम फिल्म की शूटिंग के लिए लगाए गए सेट में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने एक अनजान से दक्षिणपंथी समूह के एक नेता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला स्तरीय नेता को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इससे पहले, तिरुअनंतपुरम में मुख्यमंत्री पी. विजयन ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, फिल्म ‘मिणाल मुरली’ के एक्टर टोविनो थॉमस ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी

दक्षिणपंथी समूह एएचपी के नेता हरि पलोडे ने फेसबुक पोस्ट में फिल्म सेट में तोड़फोड़ करने के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता को बधाई दी थी। पलोडे ने कहा था कि यह सेट कलाडी में एक मंदिर के पास पेरियार नदी के तट पर लगाया गया

सीएम ने भी जताई नराजगी

उधर, विजयन ने तिरुवनंतपुरम में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, कि ऐसी हरकत हमारे राज्य में नहीं होनी चाहिए।” कुछ सांप्रदायिक तत्वों द्वारा अपने सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्मी सेटों और दलों को कथित रूप से निशाना बनाने की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, कि यह इस देश के लोगों को स्वीकार नहीं है।

उन्होंने कहा, कि ये सारी चीजें हमारे देश में सांप्रदायिक तत्वों के एक खास वर्ग द्वारा की जाती हैं। देश में उनके विरूद्ध एक साझी सोच है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म का यह सेट लाखों रूपये खर्च करके मार्च में बनाया गया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रोक दी गयी थी । उन्होंने सवाल दागा, वहां इस सेट के खड़ा किये जाने से कौन सी धार्मिक भावना आहत हुई।