संवाददाता, राघवेंद्र ओझा, गाजीपुर
अतिक्रमण के सीने पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजग़ाज़ीपुर के सदर कोतवाली इलाके के गोराबाजार इलाके के राज्य सरकार की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है जिसपर जिला प्रशासन की निगाह पड़ गयी और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार सदर आशीष सिंह की अगुवाई में नगरपालिका का बुलडोजर चला कर धाराशायी किया गया। जिससे वहां पर हड़कम्प की स्थिति थी और भीड़ भी लग गयी। दरअसल ग़ाज़ीपुर में गोराबाजार इलाके में ज्यादातर नजूल लैंड है जो अंग्रेजों के समय में छावनी थी। अब वहां पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण कर घर बनाया जा रहा है। तहसीलदार आशीष सिंह ने अवैध रूप से निर्माण कराया गए बाउंड्रीवाल और निर्माणाधीन भवह पर बुल्डोजर चलवा कर गिरवा दिया।