आजमगढ़ : पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/ युवतियों के लिए सरकार ने दिया विशेष आफर, जानिए खबर में

प्रेस नोट
आजमगढ़ 02 दिसम्बर– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, आजमगढ़ द्वारा संचालित समय-सारणी की निर्धारण में अन्य पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/ युवतियों के लिए “NIELIT” से “O Level” एंव “CCC” कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम संचालित है। उक्त योजना के अर्न्तगत भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT से इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को “O Level” एंव “CCC” कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की बेवसाइट backwardwelfareup.in एंव obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम की संसोधित समय-सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 से अब दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 तक निर्धारित है। इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों द्वारा “O Level” एंव “CCC” कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एंव शैक्षिक व अन्य अभिलेखों सहित अपलोड करते हुये ऑनलाइन प्रिन्ट आउट प्राप्त कर प्रमाणित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय नेहरू हाल आजमगढ़ में प्रथम तल में दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 समय सांय 5.00 वजे तक अनिवार्य रूप से 02 प्रति में हार्ड कॉपी जमा किया जाना है। आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन आवेदन में एक पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र दोनो में वार्षिक आय रू0 01 लाख तक निर्धारित है), (जाति/आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना अनिवार्य है। हाईस्कूल का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्नक किया जाना अनिवार्य है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-02.12.2023——–

एक नज इस खबर पर भी ————-

आजमगढ़ 02 दिसम्बर– आज एनआईसी आजमगढ़ के द्वितीय वीसी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार असेम्बली लेवल मास्टर ट्रेनर को उप जिलाधिकारी मेंहनगर श्री रामानुज शुक्ल एवं श्री कुलभूषण सिंह एसएलएमटी द्वारा ईवीएम/वीवी पैट एवं काउन्टिंग एण्ड डिक्लेरेशन आफ रिजल्ट के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।