लखनऊ:ऐसी कोई गलती न करें, जिससे की परिवार संकट में आए -धर्मवीर प्रजापति

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेंसी)

लखनऊ: दिनांक: 02 दिसम्बर, 2023

माता-पिता एवं परिवार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं सुझाव का पालन करते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करें। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत करें और सफलता प्राप्त कर माँ-बाप के सपनों को साकार करें। ऐसी कोई गलती न करें, जिससे कि आपके परिवार का और भविष्य पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव न पड़े। आपकी एक गलती पूरे परिवार को संकट में डाल देती है। परिवार आपकी एक गलती के कारण समाज में अलग-थलग पड़ जाता है। बेटी की शादी से लेकर आर्थिक संकट तक का सामना पूरे परिवार को करना पड़ता है।
यह बातें उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगाडर््स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज लखनऊ के बी0के0टी0 स्थित एस0आर0 ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूशन्स में बच्चों के साथ संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जेलों के निरीक्षण एवं बन्दियों के साथ संवाद करने के पश्चात वहाँ की स्थिति देखकर कालेजों/स्कूलों के बच्चों के साथ संवाद करने का विचार आया। डॉ0 अब्दुल कलाम इण्टर टेक्निकल स्पोर्ट्स फेस्ट-2023 में बतौर मुख्य अतिथि श्री प्रजापति सम्मिलित हुए। उन्होंने छात्रों से कहा कि माँ-बाप बहुत-सी परिस्थितियों का सामना करते हुए एवं अपने दैनिक जीवन के खर्चों में कटौती करते हुए आपकी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करते हैं। साथ ही आपसे उम्मीद करते हैं कि आप एक दिन सफल होकर उनका नाम समाज एवं देश में रोशन करें। आपकी सफलता माता-पिता को संतुष्टि प्रदान करता है। इसके अलावा एक माँ-बाप को अपनी संतान से और कोई इच्छा नहीं रहती।
कारागार मंत्री ने बच्चों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के विषय पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज भूमिगत जल का दोहन अत्यधिक बढ़ जाने के कारण भू-जलस्तर दिन-प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है। इसी प्रकार पेड़-पौधों की कमी के कारण पर्यावरण भी न केवल प्रदूषित हो रहा है, बल्कि प्रकृति पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन जरूरी है। यह बातें आप सभी इसलिए करना जरूरी है, क्योंकि आने वाला कल आपका ही है। आप देश के भविष्य हो। उन्होंने संवाद के दौरान कहा कि यह जानकर बहुत कष्ट होता है कि 40 वर्ष से कम आयु का 80 प्रतिशत युवा जेलों में है। बच्चे देश-प्रदेश का भविष्य यदि न बन पाये तो कम-से-कम अपने परिवार का तो भविष्य होता ही है। जिस परिवार का भविष्य जेलों में हो उस परिवार पर क्या बीतती होगी, इसका अंदाजा लगाना भी बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि युवा वर्तमान समय में समाज की मुख्यधारा है। इसलिए समाज की मुख्यधारा अपने अनुभव शेयर करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। पहले बुजुर्गों से पूछा जाता था कि क्या करना है और कैसे कराना है, परन्तु अब समय के साथ बदलाव आया है। अब बच्चों से पूछा जाता है कि क्या करना है। कारागार मंत्री संवाद कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा की खेल के अनुशासन से शिक्षा में सफल बनने में मद्दत मिलती है। कार्यक्रम में डॉव आरडी शर्मा वाइस प्रेसिडेंट रोइंग, फेडरेशन ऑफ़ इंडिया आईडी शर्मा यूनिवर्सिटी कोलैबोरेशन, एआरए विनर, बीएस रावत इंटरनेशनल जूरी मेंबर रोइंग, श्री देवेंद्र स्वरूप शुक्ला असिस्टेंट डायरेक्टर सेंट्रल एक्ससाइज, अखिलेश सिंह जूनियर इंटरनेशनल गोल्ड मेडल डाइविंग रोइंग, निशांत जयसवाल नेशनल प्लेयर (ऑफिशियल) रोइंग, संदीप अरोड़ा (स्पेशल ऑफिसर आरएनएएलओ इंडिया रोइंग) मोहम्मद आजाद कोच इंडियन रोइंग टीम (चीन), मिस पल्लवी चौबे फर्स्ट पैरा रोइंग प्लेयर यूपी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर ओपी सिंह,सुधीर शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट यूपी रोइंग), डा0 मनोज कुमार एसोसिएट डीन (एसडब्ल्यू), खिलाड़ी इत्यादि उपस्थित रहे।
बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में आज डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट फेस्ट 2023 के फाइनल प्रतियोगिता में 1000 प्रतिस्पर्धी छात्रों ने लगभग प्रदेश के 8 जोन व दो विश्वविद्यालय क्रमश मदनमोहन मालवीय टेक्निकल विश्व विद्यालय गोरखपुर, एचबीटीयू यूनिवर्सिटी कानपुर से, 75 संस्थाओं से विभिन्न खेलकूद में प्रतिभाग किया, जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, शतरंज, एथलेटिक्स 100, 200, 400, 800मी, 400मीटर रिले, आदि खेलों का आयोजन एस आर इंस्टीट्यूट स्टेडियम में किया गया ।
पुरस्कार पाने वाले विजेताओं में निम्न शामिल रहेः-
फाइनल बास्केट बॉल (महिला) प्रतियोगिता में गाज़ियाबाद (ऐकेजी) 28 अंक और गोरखपुर (आईटीएम) 13 अंक हासिल किए, गाजियबाद को विजयी घोषित किया गया। फाइनल खो खो (पुरुष) प्रतियोगिता में जी एल बजाज गौतमबुद्ध नगर ने आरबीएसईटीसी, आगरा 01 से जीत हासिल किए, आगरा को विजयी घोषित किया गया। फाइनल खो-खो (महिला) प्रतियोगिता में जीएल बजाज गौतमबुद्ध नगर ने (आईपीईसी), गाजियाबाद 11 से जीत हासिल किए, को विजयी घोषित किया गया। आरबीएसइटीसी-आगरा गोल्ड पुरुष 1, सिल्वर पुरुष 5 ,ब्रोंज पुरुष 2, महिला 1, एसआरएमसीइएम , 122 सिल्वर पुरुष 1, केआईईटी स्वर्ण पुरुष 1, महिला 1, रजत पुरुष 1, महिला 1, कांस्य पुरुष 1, महिला 1, इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग, गाज़ियाबाद स्वर्ण महिला ३, रजत महिला 1, कांस्य महिला 1, एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा कांस्य पुरुष 1, महिला १, एबीईसी, इंजीनियरिंग स्वर्ण पुरुष 1, महिला 1, रजत पुरुष 1, केआईटी वाराणसी, स्वर्ण पुरुष 2, स्वर्ण महिला 2, जीएनआईओटी ग्रेटर नोएडा, गोल्ड महिला 2, सिल्वर महिला 3, केआईटीपीएस मुरादाबाद स्वर्ण पुरुष 1, रजत पुरुष 1, महिला 1, एसआरआईएमटी 485, रजत महिला १, जीएल-बजाज ग्रेटर नॉएडा गोल्ड पुरुष 3, महिला गोल्ड 1, सिल्वर पुरुष 1 महिला सिल्वर 2, बीबीडीआईटीएम रजत पुरुष 1, कांस्य महिला 1, एफजीआईईटी 187 गोल्ड पुरुष 1, सिल्वर पुरुष 1, सीएसएम प्रयागराज कांस्य पुरुष 1, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग गोल्ड पुरुष 1, गोल्ड महिला 1, सिल्वर महिला 1, जीसीईटी ग्रेटर नोएडा सिल्वर पुरुष 1, एफईटी आगरा गोल्ड महिला 1, आरएएम-ऐसिट ग्रेटर नोएडा गोल्ड पुरुष 1, जेएसएसएटीई नोएडा गोल्ड महिला 1, अशोक वाराणसी सिल्वर महिला 1, राजकुमार गोयल इन्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिल्वर पुरुष 1, एमएमएमयूटी गोरखपुर गोल्ड महिला 1, सिल्वर महिला 1, कांस्य पुरुष 1, आईईटी गोल्ड पुरुष 1, आईटीएमजीआईटीए सिल्वर महिला 1, कांस्य पुरुष 1, आरईसी मैनपुरी दीपशिखा कांस्य महिला 1।