आजमगढ़ 27 मई– प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम ने बताया है कि दिनांक 26 मई 2020 को प्रातः 6ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर विभिन्न प्रदेशों/जनपदों से कुल 1638 प्रवासी मजदूर/छात्र आये हैं। जिसमें महाराष्ट्र से 1145, गुजरात से 180, दिल्ली से 215, गाजियाबाद से 20, अमरोहा से 02, तमिलनाडु से 18, कर्नाटक से 13, पंजाब से 09, राजस्थान से 01, हरियाणा से 14, पश्चिम बंगाल से 06 तथा नोएडा से 15 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। उपरोक्त 1638 यात्रियों में से 02 छात्र एवं 1636 प्रवासी मजदूर व उनके परिवार के सदस्य हैं।
इसी क्रम में दिनांक 26 मई 2020 को सायं 6ः00 बजे से आज दिनांक 27 मई 2020 को प्रातः 6ः00 बजे तक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर विभिन्न राज्यों/जनपदों से कुल 1326 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। जिसमें गुजरात से 534, महाराष्ट्र से 618, पंजाब से 04, राजस्थान से 35, तमिलनाडु से 35, आंध्र प्रदेश से 12, दिल्ली से 20, उत्तराखण्ड से 16, छत्तीसगढ़ से 08, बिहार से 01, हरियाणा से 07, हिमांचल प्रदेश से 02, कर्नाटक से 12, लखनऊ से 01, गाजियाबाद से 14 तथा कानपुर से 07 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं।
उक्त सभी प्रवासी मजदूर/यात्रियों को ब्रेकफास्ट व लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया एवं उन सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसके बाद उन्हे संबंधित तहसील मुख्यालयों के शेल्टर होम पर भेजा गया। जहां पर उनका पूर्ण विवरण दर्ज कराया जायेगा। इसी के साथ ही तहसील स्तर से राशन किट उपलब्ध कराया जायेगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











