कटनी: मध्य प्रदेश में कोरोना से अब तक सुरक्षित जिला कटनी में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। 9 बर्षीय बच्ची के रुप में जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। बच्ची माधव नगर थाना के संजय नगर की निवासी है और पड़ोसी जिले उमरिया से कोरोना पॉजिटिव महिला जिसकी मौत हो चुकी है की रिश्तेदार है। वृद्ध महिला की मौत के बाद बच्ची के सैंपल जांच के लिए भेजे थे।
आपको बता दें कि प्रदेश भर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 237 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 7,261 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 313 तक पहुंच गया है।