मैट्रिक-इंटर की उत्‍तर पुस्तिकाओं का मूल्‍यांकन शुरू, परीक्षकों को स्‍क्रीनिंग के बाद मिला प्रवेश

रांची। झारखंड में आज से मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन शुरू हो गया। गुरुवार को रांची के जिला स्‍कूल में उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए पहुंचे परीक्षकों की पहले स्‍क्रीनिंग की गई। उसके बाद उन्‍हें क्‍लास रूम में प्रवेश दिया गया। इससे पूर्व रांची में बनाए गए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र सैनिटाइज किए गए। रांची नगर निगम की सहायक लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी ने बताया कि बुधवार की रात में जो केंद्र खुले मिले, वहां सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। शेष केंद्रों को गुरुवार की सुबह सैनिटाइज किया गया।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से शुरू हो गया। मूल्यांकन केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से परीक्षक पहुंचने लगे। थर्मल स्कैनर से जांच के बाद ही सभी को प्रवेश दिलाया जा रहा था। एक कर्मी रजिस्टर में सभी का तापमान भी नोट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हर दिन शरीर का तापमान मापा जाएगा। मूल्यांकन के पहले दिन करीब 50 प्रतिशत परीक्षक ही ज्वाइन किए हैं। केंद्र निदेशकों  का कहना था कि लॉकडाउन के कारण कुछ परीक्षक रिलिविंग नहीं ले सके हैं। इस कारण भी कम ज्वाइनिंग हुई है। एक-दो दिनों में सब सामान्य हो जाएगा।

कोराना का भय, नियमाें का कर रहे थे पालन

कोरोना को लेकर परीक्षकों में भय भी दिख रहा था। मूल्यांकन शुरू होने से पहले एक-दूसरे से बात तो कर रहे थे लेकिन दूरी बनाकर। कमरे में परीक्षकों को इस तरह बैठाया गया कि दो परीक्षकों के बीच की दूरी दो गज जरूर हो। जैक की ओर से सभी को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया था। कुछ सेंटरों पर पानी नहीं होने से परीक्षकों द्वारा इसकी शिकायत करने के बाद व्यवस्था की गई। कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का पालन हो, इसके लिए डीईओ कार्यालय की ओर से सभी केंद्रोंं पर पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। राज्य के 51 केंद्रों पर करीब 10 हजार शिक्षकों को मूल्यांकन में लगाया गया  है।