मऊ : सिरफिरे ने काटी रेल पटरी, मौक़े पर मिला पत्र दो करोड़ की माँगी गयी रंगदारी 

संवाददाता, पंकज कुमार | मऊ 

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक सिरफिरे ने रेल पटरी काट दी मौक़े पर एक पत्र मिला जिसमें दो करोड़ की रंगदारी माँगी गयी है यह मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन का है जहां पुल नंबर 20 नहर के पास में रेलवे पटरी दो इंच तक टूटी हुई थी । सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के साथ ही पुलिस अधिकारी व ग्रामीण भी मौक़े पर पहुँच गए तत्काल मौके पर पहुँच कर रेलवे ट्रैक को सही कराने का काम किया मौक़े पर पहुँचे सेक्शन इंजीनियर अश्विनी चौहान ने बताया कि यहाँ पर रेलवे पटरी करीब दो इंच तक टूटी हुई थी जिसको गैस कटर से काटा हुवा दिखाई पड़ रहा है । फिलहाल इसको सही कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक से डेढ़ इंच तक पटरी टूटी हुई है रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे हुवे है। यहाँ पर एक पत्र मिला है । जिसकी जांच की जा रही है रेलवे और जीआरपी के सुरक्षा बलों के साथ पुलिस और क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है । जल्द ही प्रकरण का ख़ुलासा कर दिया जाएगा