मंडुवाडीह : अरुण कुमार घोषित किये गए कोरोना वारियर ऑफ द डे – पूर्वोत्तर रेलवे

जन सम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति- 01
वाराणसी,29 मई 2020;पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर “कोरोना वारियर आफ द डे” (Corona Warrior of the day) घोषित एवं प्रचारित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिससे अन्य कर्मचारी भी कार्य करने हेतु प्रेरित होते रहें ।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के मांडुवाडीह स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्री अरुण कुमार द्वारा कर्तव्यनिर्वहन करते हुए कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया । श्री अरुण कुमार /स्टेशनअधीक्षक ,मांडुवाडीह अपने स्टेशन पर श्रमिक गाड़ियों का परिचालन सफलता पूर्वक करते हुए सभी यात्रियों को स्टेशन से सावधानी और सुरक्षा पूर्वक निकाला तथा श्रमिकों को उनके जनपद तक पहुंचाने में पूरी सहायता की l श्रमिक स्पेशल गाड़ियों को स्टेशन पर रिसीविंग का प्रबंध तथा श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का नियमानुसार अनुरक्षण करवा कर उनके निर्धारित गंतव्य स्टेशन पर पहुंचाने की समुचित व्यवस्था किया गया है। इस अवधि में अधिकतम श्रमिक गाड़ियों का मांडुवाडीह स्टेशन पर आवागमन सफलतापूर्वक संचालित किया गया है। इसके अतिरिक्त श्री अरुण कुमार द्वारा लाक डाउन की अवधि में मांडुवाडीह एवं आसपास के इलाके में रहने वाले गरीब असहाय 500 से अधिक भूखे लोगों को एक समय भोजन करा चुके हैं । श्री कुमार ने कोरोनॉ लॉकडाउन के पूर्व हेल्प काउण्टर के माध्यम से यात्रियों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया और यात्री गाड़ियों के परिचालन पूर्ण रूप से बन्द होने तक विभिन्न ट्रेनों से पहुंचे यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग के पश्चात भेजा । इनके साथ ही कोरोनॉ की विषम परिस्थिति में इन्होंने अपने खंड में कार्यरत सभी कर्मचारियों पोइन्ट मैन,गेट मैन और स्टेशन मास्टरों को फेस मास्क,सबुन एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराया और प्रतिदिन उनकी हौसला अफजाई करते हुए COVID-19 से बचाव की सलाह एवम् सामाजिक दूरी( सोशल डिस्टेंस) का पालन करते हुए निरिक्षण स्पेशल ,मालगाड़ियों एवं पार्सल ट्रेनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया । इन्होने अपने नियमित कार्यों के अतिरिक्त मांडुवाडीह स्टेशन के प्रत्येक कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के लिये प्रेरित किया एवं करोना से स्टाफ एवं उनके परिवार को बचाने के उपायों पर गहन जानकारियो से अवगत करवाया। श्री अरुण कुमार के कार्य के प्रति समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करते हुए इन्हें कोरोन वारियर ऑफ द डे घोषित किया गया है ।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन अवधि में इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे को अपने इन कर्मचारियों पर गर्व है।

अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी