घर में मास्‍क लगाकर रखने से रोका जा सकता है कोरोना संक्रमण, शोध में हुआ खुलासा

बीजिंग। चीन में हुए एक शोध में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को घर में रहने के बाद भी मास्‍क लगाकर रखने से रोका जा सकता है। ये शोध बीएमजे ग्‍लोबल हैल्‍थ जनरल में छपा है। चीन के शोधकर्ताओं ने 124 परिवारों के करीब 460 लोगों पर ये शोध किया है। इसके बाद जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें कहा गया है कि घर में लोगों द्वारा मास्‍क लगाकर रखने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को 79 फीसद तक कम किया जा सकता है। हालांकि इस शोध में ये भी कहा गया है यदि एक बार सक्रमित होने के बाद ये तरीका कारगर नहीं है। लिहाजा इसके लिए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना भी जरूरी है। ये शोध को बीजिंग रिसर्च सेंटर फॉर प्रिवेंटिव मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने किया है

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण इंसान से इंसान के बीच तेजी से फैल रहा है। वहीं इसको लेकर लगातार हो रहे शोध में ये भी सामने आया है कि अब ये छह मीटर की दूरी तक की दूरी तय कर सकता है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि इसको रोकने में तेजी दिखाई जाए। इस रिसर्च रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस महामारी को रोकने से बचाने के लिए घर में साफ-सफाई भी बेहद जरूरी है। इसके मुताबिक जिन परिवारों को इस शोध के लिए चुना गया था उसमें से कोई न कोई सदस्‍य कोरोना संक्रमित पाया गया था। परिजनों ने ये भी बताया कि वह कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति के साथ कम से कम चार दिनों तक रहे थे।

शोधकर्ताओं ने जानना चाहा कि आखिर ये संक्रमण इतना तेजी से फैल रहा है। आपको बता दें कि इस वायरस के लक्षण 14 दिनों के अंदर सामने आ पाते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि इस दौरान ये वायरस पहले मरीज से दूसरे व्‍यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है और इस तरह से एक के बाद एक व्‍यक्ति इसकी चपेट में आते रहते हैं। शोध में शामिल 77 लोग इस वायरस की चपेट में आए। इस शोध में ये भी कहा गया है कि हर रोज अपने घर के सभी खिड़की दरवाजे, फर्श और अन्‍य चीजों को भी साफ रखने से इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।