Madhya Pradesh: 1 जून से शूरू हो रही नई ट्रेनें, COVID-19 लक्षणों वाले रेल यात्री होंगे क्वारंटाइन

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक जून से शुरू होने वाली नई ट्रेनों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पूरी कर रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य में आने वाले रेल यात्रियों को लेकर कहा है कि राज्य में आने वाले हर कोविड-19 लक्षणों वाले रेल यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। गौरतलब है कि 1 जून से रेलवे ने 200 नॉन-एसी चलाने की योजना बनाई है। रेलवे के नए टाइम टेबल के मुताबिक प्रतिदिन यह यात्री ट्रेनें चलेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 15 श्रमिक विशेष ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनें कुछ स्थानों पर रुकेंगी।उन्होंने कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को रेल यात्रियों के आगमन पर उनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराने लिए कहा गया है, जो भी रेलवे स्टेशन जो उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कोरोना वायरस के लक्षणों वाले रेल यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में रहने से इनकार करने वाले लोग चुनिंदा होटलों में खुद के खर्च पर खुद किराए पर क्वारंटाइन में रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद उनकी दोबारा जांच की जाएगी और अगर वे स्वस्थ रहे तो उसके बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा अधिकारियों को  केंद्रीय स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि संभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, रेलवे प्रबंधक (भोपाल डिवीजन), जून से ट्रेनों का संचाल सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, अशोक नगर, गुना, राजगढ़ और शाजापुर स्टेशनों पर किया जाएगा।

इस बीच, अतिरिक्त मुख्य सचिव और राज्य कंट्रोल रूम प्रभारी आईसीपी केशरी ने बताया कि गुरुवार(29 मई) शाम तक 5.63 लाख प्रवासी मजदूर देश के अन्य हिस्सों से राज्य में वापस लाए जा चुके हैं।