संवाददाता| मो. अब्बास| जौनपुर
जौनपुर-जिले के शाहगंज तहसील के जौनपुर खेतासराय मार्ग पर फुरकनिया जूनियर हायर सेकेंड्री स्कूल बादशाही मनेछा में आज दोपहर एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व एसपी जौनपुर अशोक कुमार कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुँचे थे कि डीएम को एक दलित छात्र कक्षा 2 का जिससे डीएम ने 2 का पहाड़ा पूछा डीएम साहब के सवाल पर छात्र द्वारा टपाक से सही जवाब देने पर छात्र ने डीएम का दिल जित लिया, कम्बल वितरण कार्यक्रम का छात्र को बतौर मुख्य अथिति बनाते हुय,छात्र व उसके समाज का मान बढ़ाया, इसके बाद डीएम व एसपी ने गरीब बच्चों को पहले उनको अपने हाँथो से खाना भी परोसा और उसके बाद छात्रो के बीच जमीन पर बैठ कर खुद व एसपी के साथ भोजन भी किया।