8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार 

संवाददाता| ध्यानचंद यादव | सगड़ी |

आज़मगढ़-8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप का आरोप परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में आरोपी के ऊपर बलात्कार व पासको ऐक्ट का मुक़दमा दर्ज थाना रौनापार के एक गाँव का मामला रौनापार थाना अंतर्गत बीती रात को एक  गांव में 8 वर्षीय मासूम बच्ची जो गूँगी है के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है बच्ची अपने पिता को ढूंढने के लिए घर से 100 मीटर दूर पर ही पहुंची थी कि प्गाँव के एक लड़के ने उसे पकड़ लिया उसके साथ रेप किया| रोते बिलखते बच्ची जब घर आई और इशारा के माध्यम से अपनी मां को बताई मां और उसके पिता उसके घर गए पहचानने के लिए तो बच्ची ने लड़के को पहचान लिया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot