संवाददाता | विवेकानन्द पांडेय | आजमगढ़
आज़मगढ़-दीदारगंज थाने की पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियो को गिरफ़्तारी कर उनके पास से 60 सीसी अवैध शराब बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पुछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः रामसिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी लारपुर बक्सु थाना दीदारगंज व मगरू पुत्र झीनक निवासी लारपुर बक्सु थाना दीदारगंज बताया। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी टीम में उ०नि० हरेंद्र सिंह, होमगार्ड अनिल कुमार यादव, कुलदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव थे।