आजमगढ़ : प्रवासी श्रमिकों के लिए खुशखबरी, तत्काल आवेदन करें -उपायुक्त उद्योग

आजमगढ़ 30 मई– उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, आजमगढ़ द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिनमनी सहायता योजना (ब्लैक पाटरी/रेशमी साड़ी), एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना (ब्लैक पाटरी/रेशमी साड़ी) और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, (नाई, लोहार, मोची, कुम्हार, दर्जी, हलवाई, सोनार, राज मिस्त्री, बढ़ई, टोकरी बुनकर) आदि योजनाओं से सम्बन्धित आजमगढ़ जनपद में आये सभी प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद आजमगढ़ में ही रोजगार प्रदान करने हेतु प्राथमिता देते हुए उपरोक्त योजनाओं में जो भी प्रवासी श्रमिक लाभ लेना चाहते है वे तत्काल निर्धारित पोर्टल पर आनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम हेतु www.kviconline.gov.in/Pmegp eportal, मुख्यमंत्री युवा स्वराजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना मार्जिनमनी योजना (ब्लैक पाटरी/रेशमी साड़ी), विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना नाई, लोहार, मोची, कुम्हार, दर्जी, हलवाई, सोनार, राजमिस्त्री, बढ़ई, टोकरी बुनकर) तथा एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना (ब्लैक पाटरी/रेशमी साड़ी) के लिए diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर आवेदन आनलाईन कर सकते है।
विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, आजमगढ़ में राजेश कुमार यादव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मो0नं0 9450679744 तहसील- सदर, चन्द्र प्रकाश पटेल स0प्र0 मो0नं0 9125489433 तहसील सगड़ी, बुढ़नपुर, राजेश कुमार स0प्र0 मो0नं0 9450029549 तहसील मार्टिनगंज, मेहनगर, फूलपुर तथा रामनवल चैहान स0प्र0 मो0नं0 7355339267 तहसील लालगंज व निजामाबाद से सम्पर्क कर सकते है।