लखनऊ:दीपांशु यादव बने सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव।

 

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
लखनऊ:17 फ़रवरी 2024

समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने फ्रंटल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें लखनऊ के दीपांशु यादव को अहम ज़िम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठनों को चुस्त-दुरुस्त करते हुए एक के बाद एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी को घोषित करने शुरू कर दिया है। साथ ही सभी फ्रंटलों को जनता के बीच जाकर वोट की अपील करने को कहा है।

बीबीएयू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र व लखनऊ के ग्राम बेहसा निवासी दीपांशु यादव ने इससे पहले लोहिया वाहिनी की प्रदेश कार्यकारिणी में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बतौर प्रदेश सचिव पार्टी के लिए जमीनी तौर पर काम किया था जिसके मद्देनजर पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी। दीपांशु यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को आगे भी पूरी मेहनत और लगन के साथ उठाते रहेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को बूथों पर मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर ललित यादव, अधिवक्ता मुकुल सिंह, संग्राम सिंह, बदल यादव सम्राट, कैश शेख आदि ने दीपांशु को नई जिम्मेदारी पर बधाई दी।