चन्दौली: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों का किया भ्रमण

पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों का किया भ्रमण।
प्रचलित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा-2023 सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डॉ0 ओ.पी. सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, श्री निखिल टी. फुंडे, जिलाधिकारी चन्दौली व डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने यमुना इंटर कालेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज व महेंद्र टेक्निकल कालेज का भ्रमण कर चल रही परीक्षा लिया जायजा।
कड़ी सुरक्षा के बीच चन्दौली में 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित है पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा।
सीसीटीवी कैमरे व जैमर से लैस हैं सभी परीक्षा केन्द्र, जनपद मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से की जा रही है मॉनिटरिंग।
सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम, जैमर व स्ट्रांग रूम का डीआईजी, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण। निष्पक्ष, पक्षपात रहित, शुचितापूर्ण और शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराया जाना पुलिस की प्रथम प्राथमिकता।

चन्दौली।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ द्वारा दो दिवसीय पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन पूरे उत्तर प्रदेश में किया गया है। इस परीक्षा को शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चन्दौली पुलिस द्वारा फूलप्रुफ तैयारियां की गई हैं। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस बल के साथ अन्य विभागों से अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। परीक्षा की शुचिता व गोपनीयता बनाये रखने हेतु लगातार उच्चाधिकारीगण द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर प्रत्येक बिन्दुओं का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है।
आज दिनांक-18.02.2024 को डॉ0 ओ.पी.सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, श्री निखिल टी. फुंडे, जिलाधिकारी चन्दौली व डॉ अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती बोर्ड द्वारा प्रचलित दो दिवसीय परीक्षा के दृष्टिगत जनपद चन्दौली के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा यमुना इंटर कालेज चन्दौली, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चन्दौली व महेंद्र टेक्निकल कालेज चन्दौली का निरीक्षण किया गया। पुलिस परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र व प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
यमुना इंटर कालेज चन्दौली, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चन्दौली व महेंद्र टेक्निकल कालेज चन्दौली के पश्चात स्ट्रांग रूम व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरे के संचालन के साथ एक-एक कमरों की निगरानी कैसे हो रही है। इसकी जानकारी लेते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि किसी प्रकार से सी0सी0टी0वी0 कैमरा परीक्षा से पूर्व एवं समाप्ति तक सुचारू रूप से चलते रहे। आकस्मिक स्थिति के लिए वैकल्पिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि परीक्षा के बाद परीक्षार्थी शांतिपूर्वक अपनी- अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने के पश्चात परीक्षा केन्द्र से जाएंगे। बाहर जाकर वाहन से अपने घर जाएं। किसी प्रकार का कोई अनावश्यक कार्य न करें। कोई समस्या होने पर पुलिस को सूचना दें। किसी भी प्रकार के अराजक कार्यों में सम्मिलित न हों।