आजमगढ़: UP भर्ती परीक्षा के दौरान छात्रा की अचानक तबीयत खराब होने पर पुलिस द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार कराया गया

प्रेस-विज्ञप्ति
उ0प्र0 (आरक्षी) भर्ती परीक्षा के दौरान छात्रा की अचानक तबीयत खराब होने पर पुलिस द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार कराया गया।
दिनांक-17.02.2024 को एक छात्रा जो श्री मुखराम सिंह इंटर कालेज स्थान- बेलइसा, थाना- रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ में उ0प्र0 (आरक्षी) भर्ती परीक्षा देने आई थी, परीक्षा के दौरान छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गयी, इसकी जानकारी मिलते ही उप-निरीक्षक विरेन्द्र यादव (थाना मेंहनगर) द्वारा एम्बुलेंस 108 को सूचना देकर तत्काल छात्रा का प्राथमिक उपचार कराया गया जिसमें चिकित्सक द्वारा स्थिति सामान्य बतायी गयी ।