प्रेस नोट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली दिनांक 18.02.2024
चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी
थाना अलीनगर पुलिस द्वारा डीसीएम ट्रक में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 23 राशि जिन्दा गोवंश बरामद
थाना अलीनगर पुलिस टीम को NH-19 हाईवे पर हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल के सामने बिहार जाने वाली लेन के पास से मिली बड़ी सफलता।
गोवंशों की तस्करी में लिप्त शातिर अभ्यस्थ अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
पशु तस्कर गोवंशों को बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जा रहा था।
गिरफ्तार शातिर पशु तस्कर पर पंजीकृत है गुण्डा, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व गोवंश तस्करी के अभियोग।
डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् अनिरूद्ध सिंह, क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर समय करीब 15.45 बजे NH-19 हाईवे पर स्थित हेरिटेज वर्ल्ट स्कूल के सामने जाम लगाकर चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर एक डीसीएम ट्रक वाहन संख्या UP72AT0788 को बीच रोड़ पर ही खड़ा करके वाहन में सवार वाहन चालक मौके से भागने लगा कि पुलिस द्वारा भाग रहे व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अनिल कुमार यादव पुत्र हृदय राम यादव निवासी ग्राम मनीयारपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुल्तानपुर उम्र – 35 वर्ष बताया और खुद को वाहन चालक होना बताया । बीच रोड पर खड़े डीसीएम ट्रक संख्या UP72AT0788 को सड़क के किनारे करवाकर चेक किया गया तो ट्रक में कुल 23 राशि जिन्दा गोवंश जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था पाये गये । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 23/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
अनिल कुमार यादव पुत्र हृदय राम यादव निवासी ग्राम मनीयारपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुल्तानपुर उम्र – 35 वर्ष
आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त –
1. मु.अ.सं. 13/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.नि.अधि. व 11 पशु क्रू.नि.अधि. थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़
2. मु.अ.सं. 341/23 धारा 207 एमवी एक्ट व 3/5ए/5बी/8 गो.नि.अधि. व 11 पशु क्रू.नि.अधि. थाना परसुपुर जनपद गोण्डा
3. मु.अ.सं. 170/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बन्धुआकला जनपद सुल्तानपुर
4. मु.अ.सं. 330/23 धारा 2/3 यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना सागींपुर प्रतापगढ़
5. मु.अ.सं. निल /24 धारा ¾ गुण्डा नियंत्रण अधिनियम थाना बन्धुआकला जनपद सुल्तानपुर
6. मु.अ.सं. 23/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.नि.अधि. व 11 पशु क्रू.नि.अधि. थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी / बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक – 18.02.2024
समय – 15.45 बजे
स्थान – NH-19 हाईवे पर हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल के सामने बिहार जाने वाली लेन पर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी-
1. एक वाहन डीसीएम ट्रक संख्या UP72AT0788
2. कुल 23 राशि जिन्दा गोवंश बरामद
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. उ.नि. ताराचन्द्र सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3. उ.नि. राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी आलूमिल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4. हे.का. रमेश यादव , 5. का. रामसूरत चौहान तथा 6. का. विकास कन्नौजिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली