आजमगढ़ : चोरी की दो घटनाओं का अनावरण; चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- बरदह
चोरी की दो घटनाओं का अनावरण; चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक- 27.01.2024 को वादी मुकदमा लालमन सिंह पुत्र स्व0 अमलधारी सिंह सा0 पिछौरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी मुकदमा के घर से आलमारी का ताला तोड़कर 1 लाख रूपये से अधिक नगद, चांदी के आभूषण व आधार कार्ड आदि सामान चोरी कर लिया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/24 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
➡ दिनांक 03.02.2024 को वादी मुकदमा मीसम हसनैन पुत्र कैसर हसनैन वर्तमान पता प्रधानाध्यक प्रा0वि0 चिकसावा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ,स्थायी पता- बडागांव थाना शाहगंज, जौनपुर ने थाना स्थानीय लिखित तहरीर दी कि बीती रात्रि अज्ञात चोर द्वारा प्राथमिक विद्यालय से बर्तन, टेबल व कुर्सी चोरी कर लिया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
➡विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त कमलेश बिन्द पुत्र लल्लन बिन्द निवासी कमालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ प्रकाश में आया ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक- 19.02.2024 को उ0नि0 जुबेर अहमद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त कमलेश बिन्द पुत्र लल्लन बिन्द निवासी कमालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को समय 09.05 बजे बैरी नहर पुलिया के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक बोरा मे दो स्टील लोटा, पांच स्टील प्लेट ,एक स्टील कलछुल ,एक स्टील पौना ,एक अलमुनियम भगौना ,एक एलमिनीयम कडाही बरामद हुआ तथा पहने पैन्ट के दाहिने जेब से 2700 रुपये व एक आधार कार्ड न0- 6700xxxxxx लालमन पुत्र अमलधारी निवासी पिछौरा बरदह ,आजमगढ के नाम का व बाये जेब से दो सफेद धातु के पायल बरामद किया गया।
➡ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 34/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़ ।
2-मु0अ0सं0 42/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त- 1.कमलेश बिन्द पुत्र लल्लन बिन्द निवासी कमालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी का विवरणः- चोरी गयी वादी मुकदमा उपरोक्त की एक बोरा मे दो स्टील लोटा,पांच स्टील प्लेट ,एक स्टील कलछुल ,एक स्टील पौना ,एक अलमुनियम भगौना ,एक एलमिनीयम कडाही बरामद हुआ तथा पहने पैन्ट के दाहिने जेब से 2700 रुपये व एक आधार कार्ड न0- 670012971796 लालमन पुत्र अमलधारी निवासी पिछौरा बरदह ,आजमगढ के नाम का व बाये जेब से दो सफेद धातु के पायल बरामद हुआ ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 24/2020 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना बरदह आजमगढ़ ।
2.मु0अ0स0. 0167/2019 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना बरदह आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 0183/2018 धारा 379, 411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़।
4. मु0अ0सं0 0185/2018 धारा 379, 411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़।
5. मु0अ0सं0 0186/2018 धारा 379, 411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़।
6. मु0अ0सं0 0187/2018 धारा 34, 379, 411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़।
7. मु0अ0सं0 0422/2023 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना बरदह आजमगढ़ ।
8. मु0अ0सं0 0427/2023 धारा 25, 3 आर्म्स एक्ट थाना बरदह आजमगढ़ ।
9. मु0अ0सं0 34/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़ ।
10. मु0अ0सं0 42/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना बरदह आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 जुबैर अहमद, हे0का0 विहंगल यादव, का0 विद्याकान्त थाना बरदह आजमगढ़