अयोध्या : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को उपलक्ष में रामनगरी में राम भक्तों में वितरित किया जाएगा 7000 किलो श्रीराम हलवा
अयोध्या।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को उपलक्ष में रामनगरी में राम भक्तों में वितरित किया जाएगा 7000 किलो श्रीराम हलवा।
विश्व के जाने वाले सैफ विश्व मोहन कर रहे हैं हलवे का निर्माण 40 लोगों की टीम निर्माण में है लगी।
हलुवा बनाने के लिए 7 कुंतल सूजी 7 कुंतल देसी घी 11 कुंतल शक्कर 3 कुंटल काजू 300 किलो केले का किया जा रहा है प्रयोग।
ऐतिहासिक हलुवा बनाने के लिए 10 हजार लीटर की कढ़ाई का किया जा रहा है प्रयोग जिसका वजन है डेढ़ टन, कढ़ाई को दिया गया है हनुमान कढ़ाही का नाम।
2 लाख राम भक्तों में किया जाएगा हलुवा का प्रसाद वितरित।