आजमगढ़ : दोहरीघाट क्षेत्रार्न्तगत हुयी युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

दिनांक 18.02.2024 को थाना दोहरीघाट क्षेत्रार्न्तगत हुयी युवक की हत्या का सफल अनावरण, घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल 02 गमछा एवं घटना में प्रयुक्त मो0साईकिल बरामद-
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस व थाना दोहरीघाट पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 19.02.2024 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मादी नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0 36/24 धारा 302,201 भादवि में वांछित अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र रामप्यारे निवासी छतवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ व पायल चौहान पत्नी लवकुश चौहान (मृतक) व पुत्री राजेश चौहान निवासी छतवारा थाना सिधारी आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा आलाकत्ल 02 गमछा एवं घटना में प्रयुक्त मो0साईकिल बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.02.2024 को समय करीब 07ः15 बजे प्रातः, जनपद मऊ के थाना दोहरीघाट क्षेत्रार्न्तगत ग्राम रेयांव के पानी भरे पोखरी में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी, जिस पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी तो मृतक की पहचान पास के ग्राम उसरी विश्वनाथपुर निवासी लवकुश चौहान पुत्र घनश्याम उम्र लगभग 25 वर्ष के रुप में हुयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के अतिशीघ्र अनावरण पुलिस टीमें गठित कर दिशा-निर्देश जारी किये गये।
पूछताछ में उक्त द्वारा बताया गया कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं किन्तु पायल के परिवार द्वारा उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कर दिये थे, पायल इस शादी से संतुष्ट नही थी। शादी के बाद भी हम दोनों की बातचीत होती थी। पूछताछ में उक्त पायल द्वारा बताया गया कि दिनांक 17.02.2024 को दिनेश यादव से अपने पति लवकुश चौहान को मारने की बात की थी। दिनांक 18.02.2024 को हम लोग आपस में वार्ता कर दिनेश को अपने घर बुलायी जिस पर दिनेश यादव अपने दोस्त अभिषेक यादव पुत्र स्व0 मनोज यादव निवासी सुम्भी थाना जहानागंज आजमगढ़ को साथ लेकर आये, तब मैने अपना दरवाजा खोल दिया, मेरे पति बेड पर सोये थे, तभी हम तीनों ने मिलकर गमछे गला दबाकर मार दिये तथा तीनों लोग मिलकर घर के सामने स्थित पोखरे में लवकुश को फेंक दिये तथा दोनों गमछे व लोवर को पानी में फेंक दिये।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. पायल चौहान पत्नी लवकुश चौहान (मृतक) व पुत्री राजेश चौहान निवासी छतवारा थाना सिधारी आजमगढ़ ।
2. दिनेश यादव पुत्र रामप्यारे निवासी छतवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ।

बरामदगी-
1. आलाकत्ल दो गमछा ।
2. घटना में प्रयुक्त मो0साईकिल।

गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक संजय कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना दोहरीघाट मय हमराहियान।

उ0नि0 अमित मिश्रा प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम मय हमराहियान।

मुख्य आरक्षी विवेक सिंह सर्विलांस टीम।