आजमगढ़ : कूटरचित कर भूखण्ड विक्रय करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- जीयनपुर
कूटरचित कर भूखण्ड विक्रय करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 18-10-23 को थाना स्थानीय पर आवेदक रामवृक्ष सिंह पुत्र स्व0 कालिका सिंह निवासी ग्राम मेहनाजपुर नवोदय नगर थाना जीयनपुर आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी इन्द्रदेव यादव पुत्र स्व0 रामदास यादव निवासी ग्राम मेघई खास थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा कूट रचना कर वर्ष 1994 मे ग्राम मेघई खास मे स्थित गाटा स0 363 मे अपने अशं को 1/8 के स्थान पर 1/3 भाग दिखाकर 164 कडी का भूखण्ड विक्रय कर दिया गया जबकी 491 कडी का 1/8 भाग अर्थात भाग 65 कडी का 164 कडी बताकर विक्रय कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 731/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि बनाम इन्द्रदेव यादव पुत्र स्व0 रामदास यादव निवासी ग्राम मेघई खास थाना जीयनपुर आजमगढ़ पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक- 29/02/2024 को व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त इन्द्रदेव यादव पुत्र स्व0 रामदास यादव निवासी ग्राम मेघई खास थाना जीयनपुर आजमगढ़ को अभियुक्त के घर के पास ग्राम मेघई खास से समय करीब 11.45 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0-731/2023 धारा 420/467/468/471भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- इन्द्रदेव यादव पुत्र स्व0 रामदास यादव निवासी ग्राम मेघई खास थाना जीयनपुर आजमगढ़ उम्र करीब 79 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-731/2023 धारा 420/467/468/471भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.व0उ0नि0देवेन्द्र कुमार सिंह थाना जीयनपुर आजमगढ़
2. का0 विन्द्रेश गौड़ थाना जीयनपुर आजमगढ़