पर्यटन मंत्री ने क्षेत्र का किया मौका मुआयना , विन्ध्य कारिडोर का निर्माण अतिशीघ्र कराने का दिया भरोसा

संवाददाता, अनुज पाण्डेय, मिर्ज़ापुर 

विन्ध्याचल धाम में पहुँचें पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री  नीलकंठ तिवारी ने कहा कि 2021 तक विन्ध्य कारिडोर का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है । क्षेत्र में लोगों को राहत मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है । अभी कोई धनावंटन नहीं किया गया है । क्षेत्र का भ्रमण कर पर्यटन मंत्री ने मौका मुआयना किया । विन्ध्याचल में पर्यटन और विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी जिले में पहुंचे । उन्होंने विंध्य क्षेत्र के मोतिया झील भैरव कुंड, अष्टभुजा मंदिर, काली खोह समेत तमाम क्षेत्रों का भ्रमण किया । उन्होंने रोपवे के निर्माण में हो रही विलंब की जानकारी लिया । उसे शीघ्र चालू करने को कहा । उन्होंने विंध्य कारिडोर के निर्माण में सबकी भलाई बताते हुए कहा कि सबकी सहमति से विकास का कार्य होगा । इसके लिए 2021 तक का लक्ष्य रखा गया है|

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot