संवाददाता, राघवेंद्र ओझा, गाजीपुर
यूपी के गाजीपुर में गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दिलदार नगर थाना क्षेत्र गांव में युवती के साथ पांच युवकों ने बलात्कार किया। युवती दिलदार नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थी। 1 जनवरी की रात को वह छत पर कमरे में सो रही थी इसी दौरान करीब 2 बजे पड़ोस के रहने वाले कुछ युवक छत पर पहुंचे और युवती के साथ जबरदस्ती गलत कार्य को अंजाम दिया।दुष्कर्म के बाद आरोपी युवकों ने युवती को घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देने लगे जिसे युवती ने नहीं माना तो उसे छत से धक्का देकर सभी आरोपी भाग गए जिसमे युवती को गंभीर चोट आयी। शोर सुनकर घरवाले मामले को जाने और फिर पुलिस की मदद से युवती को लेकर जिला अस्पताल आए जहां डॉक्टरों ने युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। एस.पी. ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ल ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी पड़ोसी थे और सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।