भदोही: थाना चौरी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी

प्रेस विज्ञप्ति
सराहनीय कार्य, जनपद भदोही
दिनांक-08.04.2024
◆थाना चौरी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
◆10-10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित/ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट की घटना में शामिल दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
◆कब्जे से लूट के एक लाख बीस हजार रुपये नगद व 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
◆पूर्व में घटना में शामिल एक शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया है गिरफ्तार
◆अभियुक्त के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा मय खोखा/जिंदा कारतूस किया गया था बरामद
◆ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के बैग का फीता काटकर पैसे व मशीन सहित बैग लेकर हुए थे फरार
◆गिरफ्तारशुदा लुटेरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की, की जा रही जानकारी

घटनाक्रम- दिनांक-15.03.2024 को सायं थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत चौरी निदुरपट्टी कब्रिस्तान के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के बैग का फीता काटकर पैसे व मशीन सहित बैग लेकर फरार हो गए। सूचना पर तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-19/2024 धारा-392 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 27/28.03.2024 की रात्रि में पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना में शामिल 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तमंचा मय खोखा/जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा लुटेरे के अन्य साथियों पूछताछ व प्रकाश में आए दो सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक-08.04.2024 को स्वाट व थाना चौरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट की घटना में शामिल 10-10 हजार रुपए पुरस्कार घोषित दो शातिर लुटेरों 1.सौरभ गौड़ उर्फ अवनीश पुत्र बबलू गौड़ निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष 2.गोलू उर्फ शिवम गिरी पुत्र हृदय गिरी निवासी ग्राम मलेथु थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष को मईहरदोपट्टी चौराहे के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय अभियुक्तों के कब्जे से लूट के कुल ₹1,20,000/- (एक लाख बीस हजार रुपए नगद) व दो अदद तमंचा 315 बोर मय तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व अवैध तमंचा बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-30/24 धारा-3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा लुटेरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अभियुक्तों का नाम व पता-
1.सौरभ गौड़ उर्फ अवनीश पुत्र बबलू गौड़ निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष
2.गोलू उर्फ शिवम गिरी पुत्र हृदय गिरी निवासी ग्राम मलेथु थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष
यह हुई बरामदगी-
लूट के कुल ₹1,20,000/- (एक लाख बीस हजार रुपए नगद) व दो अदद तमंचा 315 बोर मय तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक चौरी, श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, उ0नि0 महेंद्र कुमार, हे0कां0 घनश्याम यादव, हे0कां0 इंदल कुमार, कां0 अरविंद कुमार, कां0 अजय सिंह व कां0 चंदन कुमार थाना चौरी व स्वाट टीम जनपद भदोही