जौनपुर: थाना बदलापुर व स्पेशल स्वाट की संयुक्त टीम के साथ हुए मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल, तीन गिरफ्तार कब्जे से तमंचा कारतूस, देशी बम, पिकप वाहन, मोबाइल व नकदी बरामद

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक-11.04.2024
थाना बदलापुर व स्पेशल स्वाट की संयुक्त टीम के साथ हुए मुठभेड़ में एक गौतस्कर घायल, तीन गिरफ्तार कब्जे से तमंचा कारतूस, देशी बम, पिकप वाहन, मोबाइल व नकदी बरामद-
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्री अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्वेक्षण में थाना बदलापुर व स्पेशल स्वाट टीम अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश सफेद रंग की पिकप से शाहपुर गौशाला से गौवंश को चोरी करके तस्करी करने जा रहे हैं, सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम शाहपुर गोशाला के पास गई जहां पिकप में सवार गौतस्कर पुलिस टीम को देखकर चिल्लाने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशो को चेतावनी देते हुये आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया लेकिन 02 बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिया। थानाध्यक्ष बदलापुर द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे करन कुमार त्यागी पुत्र रामआसरे राम निवासी अजगरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी घायल हो गया जिसके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद किया गया। मौके से 04 बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गए जिनका पीछा करते हुए हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से करीब 300 मीटर आगे झाड़ी में छिपे हुए 03 बदमाशों को घेराबन्दी करके पकड़ा गया। पकड़े गये बदमाशों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम इकबाल हसन उर्फ भोनू उर्फ रितेश पुत्र मो0 शरीफ निवासी फतेपुर खौदा थाना सिधौंरा जनपद वाराणसी बताया तलाशी में झोले से 05 देशी जिन्दा बम बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम अजीत कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र संजय राम निवासी कामापुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी बताया तलाशी में 01 तमन्चा .315 बोर व 01 फायर शुदा खोखा कारतूस बरामद हुआ। तीसरे नें अपना नाम मिथलेश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी बेलारी थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी बताया तलाशी से 03 देशी जिन्दा बम बरामद हुआ। एक अभियुक्त शशिकान्त राणा पुत्र घुरबटोर राम निवासी छिबली कबूलपुर कमालपुर जनपद चन्दौली भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-154/24 धारा-307/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि पंजीकृत किया गया। घायल बदमाश को इजाल हेतु अस्पलात में भर्ती कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.करन कुमार त्यागी पुत्र रामाश्रय राम निवासी अजगरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी (घायल)।
2.इकबाल हसन उर्फ भोनू उर्फ रितेश पुत्र मो0 शरीफ निवासी फतेहपुर खौदा थाना सिधौंरा जनपद वाराणसी।
3.अजीत कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र संजय राम निवासी कामापुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी।
4.मिथलेश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी बेलारी थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी।
वांछित अभियुक्त-
1.शशिकान्त राणा पुत्र घुरबटोर राम निवासी छिबली, कमालपुर चन्दौली ।
बरामदगी का विवरण-
1.दो देशी तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस .315 बोर व 2 खोखा कारतूस .315 बोर।
2.08 देशी बम जिन्दा।
3.एक पिकप गाड़ी बरंग सफेद।
4.पांच एन्ड्राइड मोबाईल।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0-154/24 धारा-307/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0।
आपराधिक इतिहास-
1-मिथलेश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी बेलारी थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी।
मु0अ0सं0-25/2024 धारा-401 भादवि व 3/4/25 आयुध अधि0 थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
2-करन कुमार त्यागी पुत्र रामाश्रय राम निवासी अजगरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी।
मु0अ0सं0-02/2023 धारा-323,504,506 भादवि थाना चोलापुर जनपद वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.श्री रोहित कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष बदलापुर जनपद जौनपुर।
2.श्री रामजन्म यादव प्रभारी निरीक्षक स्पे0स्वाट टीम जनपद जौनपुर।
3.उ0नि0 संजय कुमार सिंह, थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
4.का0 विनोद सिंह, का0 आनन्द सिंह, का0 सुनील यादव स्पे0स्वाट टीम जनपद जौनपुर।
5.हे0का0 प्रवीण मिश्रा, का0 शशि चौहान, का0 भरत चौहान, हे0का0 पुष्पेश पाण्डेय, हे0का0 वीरेन्द्र वर्मा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।