प्रेस- विज्ञप्ति
थाना- सिधारी
मुख्तार अंसारी का शूटर सोहन पासी गिरफ्तार
मुख्तार अंसारी का शूटर सोहन पासी गांजा के साथ गिरफ्तार; शूटर के विरूद्ध हत्या, लूट व गैंगेस्टर सहित कुल 10 मुकदमें दर्ज ।
➡दिनांक-13.04.2024 को योगेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक सिधारी जनपद आजमगढ़ मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुख्तार अंसारी का शूटर सोहन पासी पुत्र प्रसिद्ध नरायन पासी निवासी बीरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को 1.75 किलो ग्राम गांजा के साथ बैठौली पुलिया के पास से समय 16.55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
➡बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिधारी पर मु0अ0सं0- 128/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
➡दिनांक- 06.02.2024 को ठेका छोड़ने के दबाब की रंजिश को लेकर थाना तरवां के एराकला में सड़क निर्माण के दौरान मजदूर रामइकबाल पुत्र मोहन सा0 सरदहा थाना कोटा जनपद गया (बिहार) उम्र 28 वर्ष की हत्या की गयी थी। जिसमें मुख्तार अंसारी, शूटर सोहन पासी सहित कुल 09 अपराधियों के विरूद्ध थाना तरवां पर मु0अ0सं0- 20/14 धारा 120बी/147/148/149/302/307/506 भादवि पंजीकृत किया गया था।
➡दिनांक- 06.10.2020 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुख्तार अंसारी, शूटर सोहन पासी सहित कुल 09 शातिर अपराधियों के विरूद्ध थाना तरवां पर मु0अ0सं0- 160/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
➡मुख्तार अंसारी के शूटर सोहन पासी के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व गैंगेस्टर आदि जघन्य अपराधों में जनपद आजमगढ़ व मऊ में कुल 10 मुकदमें पंजीकृत है।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0- 128/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सोहन पासी पुत्र प्रसिद्ध नरायन पासी निवासी बीरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र 53 वर्ष
बरामदगी- 1.75 किलो ग्राम गांजा
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-191/03 धारा 394/302/411 थाना जहानागंज आजमगढ़
2.मु0अ0सं0- 388/06 धारा 118/216ए भादवि थाना मेहनगर आजमगढ़
3. मु0अ0सं0- 416/06 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
4.मु0अ0सं0- 352/13 धारा 120बी/307/384/506 भादवि थाना मेहनगर आजमगढ़
5.मु0अ0सं0- 20/14 धारा 120बी/147/148/149/302/307/506 भादवि थाना तरवां आजमगढ़
6.मु0अ0सं0- 17/18 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ
7.मु0अ0सं0- 238/18 धारा 120बी/147/149/307/506 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ
8.मु0अ0सं0-160/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना तरवां जनपद आजमगढ़
9.मु0अ0सं0- 63/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मेहनगर आजमगढ़
10.मु0अ0सं0- 128/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिधारी आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.योगेन्द्र बहादुर सिंह प्र0नि0 मय हमराह थाना सिधारी आजमगढ़
2.व0उ0नि0 भगत सिंह मय हमराह थाना सिधारी आजमगढ़