आजमगढ़ : पर्यावरण दिवस के दृष्टिगत स्वयंसेवी संस्था ने मण्डलायुक्त को पौधे भेंट कर किया वृक्षारोपण का शुभारम्भ
आज़मगढ़ 2 जून — स्वयंसेवी संस्थान प्रखर सामाजिक सेवा समिति द्वारा 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद मंे एक हजार वृक्षों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया गया। तत्क्रम में समिति के पदाधिकारियों से मंगलवार को मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी को चाॅंदनी के पौधे एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का चित्र भंेट कर अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की है। मण्डलायुक्त ने स्वयंसेवी संस्था से प्राप्त पौधों के सम्बन्ध में कहा कि पौधे उनके शिविर कार्यालय पर उपयुक्त स्थान पर रोपित किये जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण की शुद्धता को दृष्टिगत रखते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि यह एक पुनीत कार्य है इसके लिए और भी संस्थाओं को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें। मण्डलायुक्त को पौध भेंट करते समय उक्त समिति के प्रबन्धक राजमन्त सिंह ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर उनकी समिति द्वारा ब्लाक अजमतगढ, तहसील सगड़ी परिसर के साथ ही नगर में नदी के किनारे कुल एक हजार पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरुआत मण्डलायुक्त को पौधे भेंट कर की गयी है। इस अवसर पर समिति के महासचिव रामाशीश राजभर व सगड़ी के अध्यक्ष लकी श्रीवास्तव द्वारा भी पौधे भेंट किये।