एनजीटी आठ जून से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट रूम से करेगा सुनवाई, प्रोटोकॉल का होगा पालन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) आठ जून से अपने परिसर स्थित कोर्ट रूम से मामलों की सुनवाई करेगा। यह जानकारी अधिकरण ने मंगलवार को दी। हालांकि, सुनवाई का माध्यम वीडियो कांफ्रेंसिंग ही रहेगा। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम व सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

एनजीटी द्वारा जारी एक सूचना में कहा गया, ‘सक्षम प्राधिकार ने निर्णय किया है कि आठ जून से एनजीटी की सभी पीठ शारीरिक दूरी के नियमों और सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकरण परिसर स्थित कोर्ट रूम में अदालती कार्यवाही का संचालन करेंगी। हालांकि, सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही जारी रहेगी।’

बता दें कि एनजीटी ने रविवार को कहा था कि अधिकरण के सभी कर्मचारी एक जून से कार्यालय में उपस्थित होंगे। एनजीटी द्वारा रविवार को जारी सर्कुलर में कहा गया था कि सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का कार्यस्थल पर कड़ाई से पालन किया जाएगा।

कोरोना के चलते कुछ दिन पहले एनजीटी कार्यालय को किया गया था सील

बता दें कि कुछ दिन पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) कार्यालय के सामान्य प्रशासन अनुभाग में तैनात एक अधिकारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था। एनजीटी के रजिस्ट्रार जनरल, आशु गर्ग ने  कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले अधिकारी के बारे में पुष्टि की थी।

अधिकारी ने पिछली बार 19 मई को कार्यालय में भाग लिया था और वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं। सभी कर्मचारी जो व्यक्ति के संपर्क में आए थे, उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया था। एनजीटी कार्यालय को सील करके सैनिटाइज किया गया था।