बलिया: थाना सहतवार जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक अदद तंमचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त

प्रेस नोट थाना सहतवार जनपद बलिया
दिनांक-22.04.2024

थाना सहतवार जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक अदद तंमचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री देव रंजन वर्मा महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहतवार, बलिया पुलिस को मिली सफलता ।

दिनांक 22.04.2024 को थाना सहतवार पुलिस टीम के उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ल मय हमराह का0 अनिल कुमार चतुर्थ द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना मिली की थाना स्थानीय का शातिर अपराधी लाल बहादुर यादव S/O राम पूजन यादव ग्राम हडिया खुर्द थाना सहतवार का सम्बन्ध विहार के अपराधियो से है जो उनके साथ मिलकर अपराध करता है । घर पर अवैध असलहा रखा है तथा विहार के अपराधियों को अक्सर बुलाता रहता है तथा विहार के एक डकैती की घटना में वांछित चल रहा है अगर जल्दी किया जाए तो विहार के अन्य अपराधियों व अवैध असलहा के साथ पकड़ा जा सकता है । उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. लालबहादुर यादव पुत्र राम पूजन यादव निवासी हडिहा खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया को समय करीब 05.30 बजे सुबह थाना सहतवार से 9 किमी उत्तर पूर्व हड़िहाखुर्द से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तंमचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ ।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 113/2024 धारा 3/25 ARMS ACT थाना सहतवार जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. लालबहादुर यादव पुत्र राम पूजन यादव निवासी हडिहा खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 0213/2007 धारा 356, 356 भा.द.वि. थाना सहतवार जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 0217/2007 धारा 307, 399, 402 भा.द.वि. थाना सहतवार जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 088/11 धारा 110 द.प्र.सं. थाना सहतवार जनपद बलिया ।
4. मु0अ0सं0 166/11 धारा 380, 411, 457 भा.द.वि. थाना सहतवार जनपद बलिया ।
5. मु.अ.सं. 070/15 धारा 147, 148, 149, 427, 437 भा.द.वि. थाना सहतवार जनपद बलिया ।
6. मुअ.सं. 088/20 धारा 363, 366, 504, 506 भा.द.वि. थाना सहतवार जनपद बलिया ।
7. मु0अ0स0-37/2011 धारा 395 IPC PS रघुनाथपुर जिला सिवान विहार ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ल थाना सहतवार जनपद बलिया ।
2. का0 अनिल कुमार चतुर्थ थाना सहतवार जनपद बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस