आजमगढ़ : जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्कप्रतिपूर्ति) योजनान्तर्गत विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर पर फीस लांक किये जाने हेतु पोर्टल खोलने के सम्बन्ध में समय-सारिणी प्रस्तावित की गयी है

आजमगढ़ 27 अप्रैल– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्कप्रतिपूर्ति) योजनान्तर्गत विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर पर फीस लांक किये जाने हेतु पोर्टल खोलने के सम्बन्ध में समय-सारिणी प्रस्तावित की गयी है।
उन्होने बताया कि 30 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तक प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा फीस को अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करना है। 04 मई 2024 से 07 मई 2024 तक प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा भरी गयी फीस को अथवा स्वयं फीस अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करके लांक किया जाना है।