चीन के खिलाफ जबर्दस्त गुस्सा, ‘रिमूव चाइना एप’ 50 लाख से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

नई दिल्ली। लद्दाख में एलएसी पर बढ़ती तनातनी के बीच देश में चीन के खिलाफ जबर्दस्त गुस्सा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चीनी एप को हटाने के लिए विकसित किए गए ‘रिमूव चाइना एप’ को रिकॉर्ड 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस एप को विकसित करने वाली कंपनी ‘वन टच एपलैब’ का कहना है कि उसने इसे शैक्षिक मकसद से तैयार किया है, ताकि कौन सा एप किस देश का है इसकी जानकारी मिल सके। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी जयपुर की है और उसका इरादा एप के व्यवसायिक इस्तेमाल का नहीं है। यह गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। 17 मई को गूगल प्ले पर लाइव होने वाले इस एप को अभी तक 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। गूगल प्ले पर इस ऐप को 4.9 रेटिंग के साथ 1.89 लाख रिव्यूज मिले हैं।