संवाददाता, सोनू सेठ, आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के चौक स्थित माता के मंदिर में 56 भोग से माता का हूवा सिंगार सुबह से ही मंदिर में माता का दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही वहीं मंदिर के पंडित जी, शरद तिवारी का कहना है कि सालाना माता के मंदिर में 56 भोग का सिंगार होता है और तरह तरह के पकवान माता को चड़ाया जाता पुजारी जी ने बताया की यह दक्षिण मुखी देवी देश में विख्यात है| यहाँ लोग दूर दूर से लोग माता के दर्शन के लिए आते है और लोग मन्नते माँगते है|