शोएब अख्तर का बड़ा दावा, आर्थिक संकट की वजह से PSL की टीमों को बेचना चाहते हैं मालिक

कराची। पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल को लेकर एक बड़ा दावा किया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि PSL इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है और टीमों के मालिक अपनी टीमों को बेचने की योजना बना रहे हैं। एक टीवी शो में अख्तर ने ये भी दावा किया है कि उनको नहीं लगता कि पाकिस्तान सुपर लिंग अगले 16 से 18 महीने में आयोजित भी हो पाएगा।

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने कहा है, “मुझे पता है कि कुछ लोग यह सुनना पसंद नहीं करेंगे, लेकिन कुछ मालिक अपनी फ्रेंचाइजी बेचना चाहते हैं। मुझे पीएसएल को जीवित रखने और पनपने के लिए वित्तीय और गैर-मौद्रिक सहायता प्रदान करने से अधिक खुशी होगी।” पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में ही आयोजित हुए पीएसएल के पांचवें सीजन को कोरोना वायरस के कारण आखिरी चरण में सस्पेंड कर दिया था।

बता दें कि कोरोना वायरस के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के कुछ मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के बीच आयोजित कराए थे, लेकिन सेमीफाइनल्स और फाइनल समेत आखिरी के कुछ मैच अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड करने पड़े थे। इतना ही नहीं, साल 2016 में शुरू हुई पाकिस्तान सुपर लीग के सारे मैच पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं पर खेले गए थे। इससे पहले मैच दुबई में खेले जाते थे।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर ने कहा है, “मुझे लगता है कि अगर हम गणित करते हैं, तो PSL 16 से 18 महीने से पहले आयोजित नहीं किया जा सकता है। विश्व कप को आठ महीने बाद भी संभवत: इसलिए लिया जाएगा क्योंकि कोरोनोवायरस मुद्दे को सुलझाने के लिए समय की आवश्यकता है। सितंबर तक कोई उचित क्रिकेट नहीं है, पीएसएल को चार महीनों में कैसे आयोजित किया जा सकता है? मुझे नहीं लगता कि बोर्ड इस स्थिति में फ्रेंचाइजी से पैसे मांग सकता है। जहां तक मुझे पता है कि कुछ फ्रेंचाइजी पहले से ही अपना ब्रांड बेचने के लिए तैयार हैं। उनके पास ऑफर हैं।”