नई दिल्ली। जब से दूरदर्शन पर रामायण फिर से शुरू हुआ है तब से ‘रामायण’ की सीता दीपिका चिखलिया लगातार चर्चा में हैं। दीपिका इस बीच सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी थ्रोबेक फोटो शेयर कर रही हैं। बीते दिनों उन्होंने शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। अब उन्होंने अपने हनीमून की फोटो इंस्टाग्राम परग शेयर की है। इस फोटो में दीपिका पति हेमंत टोपीवाला के साथ बर्फीले पहाड़ों के बीच एक बैंच पर बैठी नज़र आ रही हैं।
फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने एक दिलचस्प कहानी भी अपने फैंस को बताई है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ये मेरी शादी के बाद छुट्टी यानी हनीमून की फोटो है। हम स्विट्जरलैंड गए थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां जाना चाहती हूं। और मैंने स्विट्जरलैंड का नाम लेने में एक मिनट भी नहीं लगाया। शादी के दो दिन बाद यानी रिसेप्शन पूरा हो जाने के बाद हम दिल्ली के लिए निकल गए। वहां मुझे दिन के लिए संसद जाना था। उसके बाद हम स्विट्ज़रलैंड के लिए निकल गए। हमने वहां कई शहर घूमे। मुझे याद नहीं कि ये फोटो किस शहर की है शायद stmoritz की है। उसके बाद हम कुछ दिन लंदन में रुके और फिर वापस घर आ गए और नई जिंदगी की शुरुआत की। जिंदगी चल रही है…मैं चल रही हूं…. वक्त उड़ रहा है। इस दौरान जब हम यादें बना रहे होतें हैं तब वक्त किसी के लिए नहीं रुकता।
इससे पहले दीपिका ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें वो दुल्हन के जोड़े में नज़र आ रही थीं। फोटो शेयर करने के साथ दीपिका ने अपनी लव स्टोरी भी फैंस के साथ शेयर की थी। दीपिका ने बताया कि कैसे वो अपने पति हेमंत टोपीवाला से पहली बार मिलीं और कैसे दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए जज़्बात पैदा हुए।