आजमगढ़ : थाना सुखपुरा जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 164/2024 धारा 307, 34, 120बी0 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनाँक- 19.05.2024

थाना सुखपुरा जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 164/2024 धारा 307, 34, 120बी0 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा महोदय के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़/ गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह का0 अभय सिंह के मय सरकारी वाहन UP 60 G0268 चालक का0 संदीप कुमार के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित क्षेत्र हनुमानगंज मामूर थे कि इसी दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि दिनाँक 11.05.2024 को हनुमानगंज चौकी के पास जो घटना घटित हुई थी उससे सम्बन्धित अभियुक्त भुटन उर्फ इम्तियाज पुत्र फैयाज निवासी परमंदापुर थाना कोतवाली जनपद बलिया घटना के दिन से ही बिहार भाग गया था आज वापस टकरसन, छोडहर के रास्ते आ रहा है यदि ब्रह्माईन बारह दुअरिया पुलिया पर चेक किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । उक्त सूचना पर थाना सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा बारह दुआरी पुलिया पहुच कर इंतजार कर रहे थे कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल से आता दिखाई दिया कि उस व्यक्ति को रोका गया तो भागने का प्रयास किया । जिसे पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से दिनाँक 19.05.2024 को समय करीब 3.50 बजे सुबह पकड लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त होने के कारण माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।

गिरफ्तार का अभियुक्त नाम व पता-
1. भुटन उर्फ इम्तियाज पुत्र फैयाज निवासी परमंदापुर थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0-164/2024 धारा 307,34, 120बी भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुखपुरा जनपद बलिया
पूर्व आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-290/2018 धारा 147,148,307,386,504,506 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0-385/2019 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0-340/2021 धारा 323,324,427,504,506 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
अभियुक्त के पास से बरामद-
1. एक अदद अपाचे मोटर साईकिल
2. एक अदद तमंचा 315
3. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह थाना सुखपुरा, बलिया
2. का0 अभय सिंह थाना सुखपुरा बलिया
3. का0 चालक संदीप कुमार थाना सुखपुरा, बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस