आजमगढ़ : चोरी गये सामान के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में।

थाना अतरौलिया
चोरी गये सामान के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में।
पूर्व का विवरण-
दिनांक 18.05.2024 को आवेदक रमेश राजभर पुत्र रामपलट सा0 दादर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ के द्वारा अपने खेत मे बनी करकट की मंडई मे लगी टुल्लू पम्प को दिनांक 12.04.24 की रात्रि को अज्ञात बाल अपचारी द्वारा चोरी कर लेना तथा खोजबीन पर ज्ञात होना कि उक्त मोटर आवेदक के पट्टीदार पप्पू राजभर के पुत्र द्वारा चोरी कर बेच देने तथा उसके पिता पप्पू राजभर से पूछने पर गाली गलौज देते हुए मरवाने की धमकी देने के संबंध में थाना स्थानीय पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 178/24 धारा 380/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 अजय कुमार सिंह द्वारा सम्पादिक की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 22.05.24 को उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा थाना अतरौलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/24 धारा- 380/504/506 भादवि से सम्बन्धित बाल अपचारी को सेनपुर पुलिया के पास से समय 09.50 बजे उसके अपराध का बोध कराते हुए पुलिस संरक्षण में लिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 178/22 धारा 380/504/506 IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
पुलिस संरक्षण में लेने वाले पुलिस टीम –
1. उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह का0 दिवाकर यादव थाना अतरौलिया आजमगढ़