भदोही : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्विघ्न व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास

जनपद भदोही
दिनांक-22.05.2024
◆लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्विघ्न व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास
◆मतदाताओं से संवाद कर लोकतांत्रिक तरीके से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी हेतु किया जा रहा प्रोत्साहित
◆संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
◆चुनाव में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को जारी की गई सख्त चेतावनी
◆सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान वेबकास्टिंग, सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग व ड्रोन कैमरों के माध्यम से रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा
◆इंटेलिजेंस यूनिट सहित गोपनीय जानकारी जुटाकर शरारती तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्री विशाल सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी भदोही व डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस बल के साथ जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया। आमजन से संवाद कर उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही चुनाव में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी भी जारी की गई। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान वेबकास्टिंग, सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग व ड्रोन कैमरों के माध्यम से पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। इंटेलिजेंस यूनिट सहित गोपनीय जानकारी जुटाकर शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। भदोही पुलिस व प्रशासन लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु प्रतिबद्ध है।