आजमगढ़ : छठवें चरण में होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत पुलिस द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्यवाही का जाने विवरण

चुनावी निरोधात्मक कार्यवाही
लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के छठवें चरण दिनांक- 25.05.2024 को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश के क्रम में दिनांक- 16.03.2024 से दिनांक- 24.05.2024 तक विभिन्न शीर्षकों के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के 25 थानों की पुलिस द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्यवाही का विवरण-

 107/116 सीआरपीसी में की गयी कार्यवाही – 1,13,636 व्यक्ति
 116(3) में पाबंद – 89,591 व्यक्ति
 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किये गये व्यक्ति- 4,069
 अभ्यस्त अपराधियों (110 जी) के विरूद्ध की गयी कार्यवाही- 3631
 गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत चालान व्यक्ति- 762, जिलाबदर- 101, जिलाबदर के उल्लंघन में गिरफ्तार- 05
 गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 33 मुकदमों में 91 अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही ।
 गैंगेस्टर अधि0 14(1) जप्तीकरण में कुल 06 प्रकरणों में 71,82,600/- (एकहत्तर लाख बयासी हजार छः सौ रूपये) की सम्पत्ति जब्त।
 NSA की कार्यवाही- 01
 पुरस्कार घोषित अपराधी की गिरफ्तारी- 06
 हिस्ट्रीशीटरों के विरूद्ध की कार्यवाही- 151- 02, 117/116- 1101, गुण्डा- 498, जिलाबदर- 22, गैंगेस्टर- 456, 110 जी- 1015,
 अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार व्यक्ति- 118, बरामद शस्त्र- 119, कारतूस- 155, फैक्ट्री- 01, बरामद- 04 तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण
 अवैध शराब में गिरफ्तार- 337, अवैध शराब बरामद- 6760 लीटर
 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार- 30, बरामदगी- 175.967 किलों गाँजा व 1.5 ग्राम हेरोईन
 जमा कराये गये लाईसेन्सी शस्त्र- 14,582 (कुल- 94.15%)
 सरकारी भवनों से हटवाये गये वाल राईटिंग/पोस्टर/बैनर- 3,413
 निजि स्थानों से हटवाये गये वाल राईटिंग/पोस्टर/बैनर- 3,788
 वाहनों पर लगें झण्डे/लाईट/हूटर के विरूद्ध कार्यवाही- 202
 SST टीम द्वारा की बरामद धनराशि- 05,19,160 रूपये/-
 FST टीम द्वारा की बरामद धनराशि- 41,51,800 रूपये/-
 मोटर वाहन अधि0 के अन्तर्गत- 21,774 वाहनों का चालान, 82 वाहन सीज
 आचार संहिता के उल्लंघन में कुल 09 व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत ।
 गैर जमानती वारण्ट में गिरफ्तार व्यक्ति – 502
 विशेष अपराध में गिरफ्तार- 73