आजमगढ़ : पम्प सेट की चोरी करते हुए तीन चोर मौके पर ही कार और मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार

थाना- निजामाबाद
पम्प सेट की चोरी करते हुए तीन चोर मौके पर ही कार और मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण–
आज सुबह ग्राम परवेजाबाद थाना निजामाबाद में वादी धुरहू यादव पुत्र स्व0 बालकिशुन यादव व इन्द्रसेन पुत्र स्व0 सर्वजीत के खेत में लगे पम्प सेट को एक शेवरले स्पार्क कार और मोटर साइकिल से आये 04 चोर चोरी करके अपनी गाडी में रख रहे थे। तभी वादी धुरहू मौके पर अपने खेत पर आ गये और हल्ला किया तो गाँव के अन्य लोग भी आ गये और तीन अभियुक्त को मौके पर 02 पम्प सेट के साथ पकड़ लिये तथा एक भागने में सफल हो गया। अभियुक्तों नें पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. राजू कुमार पुत्र चन्दू राम ग्राम जमालपुर काजी थाना तहबरपुर उम्र 22 वर्ष, 02. साहुल कुमार पुत्र नन्दलाल ग्राम ढढनी परशुरामपुर थाना तहबरपुर और 03. नमन पुत्र सुनील ग्राम लखमनपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ बताया तथा भागे हुए अभियुक्त का नाम सचिन पुत्र उदयभान ग्राम बहादीपुर (रुद्रमनपुर) थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ बताया। गाँव वालो ने तीनों चोर राजू , साहुल, नमन व चोरी हेतु इस्तेमाल शेवरले स्पार्क कार UP65AN 0919 व हीरो स्पेलेंडर मोटर साईकिल बिना रजि0 नं0 के तथा चोरी का 01 भारत का तथा 01 फिल्ड मार्शल कम्पनी का पम्पिंग सेट लेकर थाने पर आये। वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आज दिनांक 24.05.2024 को मु0अ0सं0 240/24 धारा 379,411 IPC पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. राजू कुमार पुत्र चन्दू राम ग्राम जमालपुर काजी थाना तहबरपुर
2. साहुल कुमार पुत्र नन्दलाल ग्राम ढढनी परशुरामपुर थाना तहबरपुर
3. नमन पुत्र सुनील ग्राम लखमनपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ
बरामदगी- चोरी का 02 पम्पिंग सेट तथा चोरी हेतु इस्तेमाल शेवरले स्पार्क कार UP65AN 0919 व हीरो स्पेलेंडर मोटर साइकिल
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0स0 240/24 धारा 379,411 IPC थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ
आपराधिक इतिहासः- मुकदमा उपरोक्त