आजमगढ़ : चोरी गए सीसीटीवी कैमरा के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

थाना सरायमीर
चोरी गए सीसीटीवी कैमरा के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
पूर्व की घटना-
वादी मुकदमा श्रीकान्त राय ग्राम प्रधान पुरन्दरपुर थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ दि0 24.05.24 को उपस्थित थाना आकर प्रा0पत्र दिये कि कम्पोजिट विद्यालय पुरन्दरपुर में चुनाव सम्बन्धित कैमरा बुथ नं0 108 पर लगाया गया था जिसे अज्ञात द्वारा दिनांक 23/05/2024 की रात्रि करीब 11.30 चोरी कर ली गयी । उक्त प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0स0 285/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 बासुदेव साहनी को सुपुर्द की गयी । विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक 26.05.24 को उ0नि0 बासुदेव साहनी मय हमराह को सूचना मिली कि पुरन्दपुर कम्पोजिट विद्यालय से चोरी हुए सीसीटीवी कैमरा लिए एक बाल अपचारी पसियाना टोला से सिकरौर सहबरी की तरफ आ रहा हैं, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त बाल अपचारी को एक अदद सीसीटीवी कैमरा के साथ समय करीब 15.30 बजे पुरन्दरपुर ईट भट्टे के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 285/2024 धारा 379 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 बासुदेव साहनी मय हमराह थाना सरायमीर आजमगढ़
2. उ0नि0यूटी नीरज गोड़ थाना सरायमीर आजमगढ़
3- उ0नि0 यूटी हरिकेश शर्मा थाना सरायमीर आजमगढ़
4- हे0का0 रामनाथ यादव थाना सरायमीर आजमगढ़