बलिया : OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया श्री देव रंजन वर्मा के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में मा0 न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए अभियुक्त को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000/- (दस हजार ) रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया श्री देव रंजन वर्मा के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में मा0 न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए अभियुक्त को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000/- (दस हजार ) रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

दिनांक 27.05.2024 को बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग के प्रभावी पैरवी से थाना उभांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 1249/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में आरोपी अभियुक्त 1. मो0 मुजाहिद पुत्र दिलशाद निवासी अखोप थाना उभांव जनपद बलिया को मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं0-04/विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट जनपद बलिया श्री रविकरण सिंह द्वारा-

धारा 20 NDPS एक्ट में दोषसिद्द पाते हुये अभियुक्त को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000/- (दस हजार) रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर अभियुक्त को 10 दिवस का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा ।

संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि दिनांक 04.10.2015 को थाना उभांव पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0 मुजाहिद को मुखबिर की सूचना पर 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा के साथ मौर्या चट्टी अखोप के पास से गिरफ्तार किया गया था ।