आजमगढ़ : मतदान केन्द्र पर नियम विरुद्ध पार्टी विशेष के पक्ष में वोटिंग करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
थाना- गम्भीरपुर
मतदान केन्द्र पर नियम विरुद्ध पार्टी विशेष के पक्ष में वोटिंग करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना-
लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के क्रम में जनपद आजमगढ़ में दिनांक 25.05.2024 को मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई । मतदान प्रक्रिया के दौरान हीं अभियुक्त रवि कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव सा.सिंघड़ा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष के द्वारा मतदान केन्द्र पर पार्टी विशेष के पक्ष में वोटिंग करते हुए मोबाईल फोन से वीडियो बनाकर वायरल किया गया था । जिसकी सूचना प्राप्त होने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/24 धारा 171F/188 IPC एंव 67A आईटी एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 29.05.2024 को थानाध्यक्ष गम्भीरपुर बसन्त लाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियक्त रवि कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव सा.सिंघड़ा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष को अभियुक्त को उसके घर ग्राम सिंघड़ा से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोग–
1-मु0अ0सं0 195/24 धारा 171F/188 IPC एंव 67A आईटी एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त– रवि कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव सा.सिंघड़ा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थानाध्यक्ष गम्भीरपुर बसन्त लाल मय हमराह थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ।