संवाददाता, विवेकानन्द पांडेय, आजमगढ़
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के कुशलगांव रसावां सड़क इस कदर गड्ढे में तब्दील हो गया है कि राहगीरों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की यह सड़क बखूबी पोल खोल रही है। यह सड़क मरम्मत के अभाव में इस कदर बदहाल है कि राहगीरों का इस रास्ते से आना जाना दुश्वार हो गया है। इस रास्ते से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन से इस रास्ते को अतिशीघ्र बनवाये जाने की मांग किया है।