संवाददाता- शैलेंद्र शर्मा, आजमगढ़
आजमगढ़। एनआरसी और सीएए को लेकर पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्यवाई से परेशान छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रनेताओं का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कही पर भी हिंसक प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन पुलिस छात्र नेताओं और छात्रों को गिरफ्तार कर रही है, उन पर फर्जी मुकदमें लगा रही है। छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाई की मांग की है ।