ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन, कोटेदार पर फर्जीवाड़े का लगा आरोप    

संवाददाता, सोनू सेठ, आज़मगढ़

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के समुन्दरपुर पल्थी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार की मनमानी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कोटेदारों का आरोप है कि समुन्दरपुर पल्थी गांव के कोटेदार अगूठा लगवा लेता है, लेकिन राशन नहीं देता है । विरोध करने पर मारपीट और अभद्रता करता हैं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांचकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot