आजमगढ़ : साइबर फ्राड के 8,190/- रूपये वापस कराया गया

थाना – निजामाबाद
साइबर फ्राड के 8,190/- रूपये वापस कराया गया
पूर्व की घटनाः- दिनांक 13.06.2024 को आवेदक तौसीफ जमाल निवासी सीधासुल्तानपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के खाते से 26,600/- रूपये कट गया था । जिसकी शिकायत पर साईबर हेल्प लाइन नं0 1930 के माध्यम से शिकायत संख्या 33106240075976 पंजीकृत हुआ था। उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क टीम के का0आ0 योगेन्द्र यादव थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते से कटे पैसे वापस कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया गया।
➡ आवेदक तौसीफ जमाल के साईबर कम्पलेन 33107240084384 के जांच के क्रम में थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव के निर्देश पर साईबर हेल्पडेस्क टीम उ0नि0(प्र0) उमेश सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए योगेन्द्र यादव व म0का0 रेनू देवी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 04.08.2024 को आवेदक के खाते में कुल 8,190/- रूपये वापस कराया गया। जिसपर आवेदक द्वारा पुलिस के प्रति आभार प्रगट किया गया।
पुलिस टीमः-
1. उ0नि0(प्र0) उमेश सिंह थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
2. कम्प्यूटर ऑपरेटर योगेन्द्र यादव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
3. म0का0 रेनू देवी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़